कोरोना अलर्ट / हर तरफ कोरोना वायरस के खौफ के बीच आई खुशखबरी! नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन

कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त हुए द्वितीय विश्व युद्ध के 99 वर्षीय ब्राजीलियन दिग्गज को उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर यहां स्थित आर्म्ड फोर्स हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। जब से कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैला है, तब से विशेषज्ञों का भी कहना है कि इससे मौत का खतरा सबसे ज्यादा बुजुर्गों को है। ऐसे में 99 वर्षीय इस शख्स ने कोरोना को हराकर नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया।

Zee News : Apr 16, 2020, 10:23 AM
ब्रासीलिया (ब्राजील)। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से ग्रस्त हुए द्वितीय विश्व युद्ध के 99 वर्षीय ब्राजीलियन दिग्गज को उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर यहां स्थित आर्म्ड फोर्स हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। जब से कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैला है, तब से विशेषज्ञों का भी कहना है कि इससे मौत का खतरा सबसे ज्यादा बुजुर्गों को है। ऐसे में 99 वर्षीय इस शख्स ने कोरोना को हराकर नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिफेंस मिनिस्ट्री के हवाले से कहा, "ब्राजील के अभियान दल के सदस्य रहे एर्नान्डो पिवेटा कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद 6 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका इलाज 'कोविड वार्ड' में चल रहा था। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गई।"

पिछले साल ही ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने 7 अक्टूबर, 1920 को जन्मे द्वितीय विश्व युद्ध के नायक रहे एर्नान्डो को उनकी सेवा के लिए मेडल ऑफ विक्ट्री से सम्मानित किया था।