रोजगार / खुशखबरः उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में शुरू हो रहा है रोजगार मेला, होगी नौकरियों की भरमार

AMAR UJALA : Aug 30, 2019, 03:38 PM
नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में नौकरियों की भरमार होने वाली है। यहां रोजगार मेला की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत प्रदेश सेवायोजना कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। रोजगार मेला में देश की विभिन्न कंपनियां शामिल हो रही हैं। विभिन्न जिलों में बेरोजगार युवक-युवतियां अपनी योग्यतानुसार रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि ये रोजगार मेला 31 अगस्त 2019 से शुरू होकर 04 सितंबर 2019 तक प्रदेश के कुल 36 जिलों में आयोजित होने वाला है। अगर उम्मीदवार लखीमपुर खीरी, एटा, गाजियाबाद, लखनऊ, ललितपुर, महाराजगंज, लखनऊ, प्रतापगढ, अयोध्या, जौनपुर, हरदोई, अलीगढ, चंदौली, सोनभद्र, मऊ, उन्नाव, बाराबंकी, कानपुर देहात, संत रविदास नगर, श्रावस्ती, रामपुर, कानपुर नगर, बुलंदशहर, बदांयू, आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, झांसी, रायबरेली, बलरामपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, मेरठ, फिरोजाबाद के रहने वाले हैं, तो वह आसानी से इस मेले में हिस्सा ले सकता है। रोजगार मेला में केवल वही लोग भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन किया हो।

रोजगार पाने के इच्छुक युवा अपने साथ शैक्षणिक योग्यताओं के सभी मूल प्रमाणपत्रों, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, कार्य अनुभव प्रमाणपत्र, प्रमाणपत्र की फोटो प्रतिलिपियों एवं तीन पासपोर्ट आकार के फोटो सहित रोजगार मेले में जाएं। नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन और समस्त जानकारी के लिए http://sewayojan.up.nic.in/RojgarMela.aspx यहां क्लिक करें।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER