COVID-19 Update / भारत में कोरोना को लेकर लंबै इतंजार के बाद मिली अच्छी खबर, जानिये क्या

Zoom News : Sep 27, 2020, 05:02 PM
नई दिल्ली: पिछले कुछ महिनो से देश में कोरोना के माहोल में आये दिन बस बुरी खबरे ही आयी है लेकिन इसी बिच अब लंबे अरसे बाद एक नहीं कई अच्छी खबरें आ रही हैं। हालांकि कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के केस घटने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 88,600 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमण के कुल मामले 60 लाख के करीब पहुंच गए। लेकिन देश में अब तक 49 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस प्रकार संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 82.46 प्रतिशत हो गई है। 

बीते कुछ हफ्तों में लगातार टेस्ट बढ़ने से ज्यादा लोगों की पहचान हुई और ज्यादा मामले आने के बाद अब गिरावट देखने को मिल रहा है। भारत ने कोरोना के दौर में पूरी दुनिया की मदद की। बीते कुछ हफ्तों के ट्रेंड देखें को भारत में लगातार रिकवरी रेट में सुधार देखने को मिल रहा है


कोरोना के पर अच्छी खबर क्या है 

दुनिया में सबसे ज्यादा लोग भारत में ठीक हुए हैं। लगातार छठे दिन देश में मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए। रिकवरी रेट बढ़कर 82% के ऊपर हो गया है। ज्यादा संक्रमित राज्यों में मामले घटने लगे हैं। फिलहाल 1823 कोरोना जांच लैब हैं। यानी कोरोना के मोर्चे पर लंब अरसे बाद कुछ अच्छी खबरें आई हैं। वैक्सीन पर भी काम चल रहा और अगले साल की शुरुआत में आने की संभावना है। धिरै धिरै स्थिती सुधार की ओर दिख रही है

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER