कोरोना अलर्ट / सरकार की अपील, एक बार में खरीदें जरूरत का सामान, बार-बार न आएं बाज़ार

दिल्ली सरकार ने एक बार फिर आम जनता से अपील की है कि वो घरों से न निकले। जो भी जरूरत का ऐसा सामान है जो एक बार में इकट्ठा खरीदा जा सकता है उसे खरीद लें। बार-बार बाज़ारों के चक्कर न लगाएं। हॉटस्पॉट के अलावा जो इलाके हैं घरों से बाहर आकर सामान खरीदने की छूट है। लेकिन छूट का मतलब यह नहीं है कि आप हर वक्त घर के बाहर ही दिखो।

News18 : Apr 11, 2020, 12:25 PM
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi government) ने एक बार फिर आम जनता से अपील (Appeal) की है कि वो घरों से न निकले। जो भी जरूरत का ऐसा सामान है जो एक बार में इकट्ठा खरीदा जा सकता है उसे खरीद लें। बार-बार बाज़ारों के चक्कर न लगाएं। हॉटस्पॉट (Hotspot) के अलावा जो इलाके हैं घरों से बाहर आकर सामान खरीदने की छूट है। लेकिन छूट का मतलब यह नहीं है कि आप हर वक्त घर के बाहर ही दिखो।  यह अपील की है स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन (Satyendar jain) ने।

शुक्रवार को दिल्ली में आए सिर्फ 29 केस

स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने जानकरी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पूरी दिल्ली से कोरोना पॉजिटिव के सिर्फ 29 केस आए हैं। लेकिन अगर आप जमातियों को मिलाकर आंकड़ों की बात करेंगे तो यह नंबर 183 है। यह वो जमाती हैं जो किसी न किसी क्वारंटाइन सेंटर या हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वैसे अगर पहले दिन से लेकर और शुक्रवार तक के पॉजिटिव केस की बात करें तो कुल नंबर 903 है।

दिल्ली के गोदामों में पहुंच रही हैं पीपीई किट

13500 पीपीई किट कुछ ही वक्त में दिल्ली के गोदामों में पहुंच जाएंगी। इस बारे में सतेन्द्र जैन का कहना है कि किट के बारे में हमे जो अपडेट मिला है उसके मुताबिक 13500 किट ट्रक में लोड हो चुकी हैं। ट्रक गोदाम की ओर रवाना भी हो गए हैं। जरूरत के हिसाब से इनक वितरण कर दिया जाएगा। रेपिड किट के बारे में भी केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन से बात हो गई है। असल में जिस वेंडर को उन्होंने आर्डर दिया है उसी को हमारी तरफ से भी गया है। जैसे ही किट आएगी तो अगले दिन से काम शुरु कर दिया जाएगा।

लॉकडाउन पर सभी सरकार मिलकर करेंगी फैसला

14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या उसमे राहत मिल जाएगी, इस सवाल पर सतेन्द्र जैन का कहना है कि लॉकडाउन किसी एक सरकार के करने से नहीं होगा। सभी को मिलकर इस पर फैसला लेना होगा। इस बारे में जो केन्द्र सरकार फैसला लेगी हम उसी के साथ हैं। हॉटस्पॉट इलाकों में हम घर-घर जाकर स्केनिंग कर रहे हैं। चांदनी महल के सारे लोग क्वारंटाइन किए गए हैं।