Corona Crisis / राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला- 30 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Zoom News : Nov 17, 2020, 10:33 PM
Corona Crisis: राजस्थान में अब 30 नवंबर तक स्कूल कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग ने अपने 1 नवंबर को जारी आदेशों में फेरबदल करते हुए यह निर्णय लिया है। राजस्थान के गृह विभाग के शासन सचिव एनएल मीना ने बताया कि 1 नवंबर को प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान तथा नियमित कक्षा गतिविधियां 16 नवंबर 2020 बंद रहने का आदेश दिया गया था।

अब राज्य सरकार ने पिछले आदेश में फेरबदल करते हुए 30 नवंबर तक उपरोक्त आदेश प्रभावी रहने का आदेश मंगलवार शाम को जारी किया। इसके अनुसार अब सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां 30 नवंबर तक बंद रहेंगी।

कोरोना संक्रमण के केसों में तेजी से बढ़ोतरी होने पर लिया गया निर्णय

माना जा रहा है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही सर्दियां बढ़ने के बाद ही अचानक कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इनमें प्रदेश की राजधानी जयपुर में तो 7 दिनों में ही 3311 संक्रमित केस आए। इनमें 16 नवंबर को एक ही दिन में 538 केसों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मास्क लगाने की अपील करते हुए नवंबर में कोरोना की दूसरी लहर आने और संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई थी।

आज राजस्थान में 2194 केस, इनमें जयपुर में 484 और जोधपुर में 317 केस

प्रदेश में मंगलवार को 2194 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। आज राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 30 हजार 180 पहुंच गया। वहीं, प्रदेश में कोरोना की चपेट में आने से मृतकों की संख्या 2089 हो गई है। प्रदेश में करीब 40.35 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं।

वहीं, बात राजधानी जयपुर की करें तो मंगलवार को यहां 484 कोरोना संक्रमित केस सामने आए। जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में आज कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार कर गया। यहां अब 40046 संक्रमित हो चुके हैं। जबकि मंगलवार को जोधपुर में 317 केस सामने आए। यहां अब तक 34 हजार 92 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। यहां अब 4738 एक्टिव केस हैं और अब तक 207 लोग दम तोड़ चुके है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER