कोरोना वायरस / 7 अप्रैल से गुजरात के 20 शहरों में रात 8-सुबह 6 बजे तक लागू होगा रात्रि कर्फ्यू

Zoom News : Apr 07, 2021, 09:43 AM
अहमदाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कल से रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के बीच राज्य के 20 शहरों में रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा. साथ ही अब शादियों में सिर्फ 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत मिलेगी. इसके अलावा 30 अप्रैल तक होने वाले सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. साथ ही सरकारी कार्यालय 30 अप्रैल तक हर शनिवार बंद रहेंगे. अभी तक अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा आर राजकोट में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगा था.

वहीं मंगलवार को गुजरात में कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं. राज्य में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई. गुजरात में अब 17,348 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिन 17 मरीजों की जान गई, उनमें सात-सात अहमदाबाद और सूरत के थे. इसके अलावा दो राजकोट और एक वड़ोदरा जिले का था.

वहीं 2,167 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,932 हो गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 93.24 प्रतिशत हो गई. राज्य में अबतक 70.38 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 8.47 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर के तीन लाख इंजेक्शन की खरीद का आर्डर दिया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER