हरियाणा / माता-पिता ने जगुआर नहीं दिलाई तो युवक ने 2 महीने पहले खरीदी बीएमडब्ल्यू नहर में बहाई

Dainik Bhaskar : Aug 10, 2019, 03:12 PM
यमुनानगर. हरियाणा के एक युवक ने जगुआर या फरारी खरीदने की जिद में दो महीने पहले खरीदी बीएमडब्ल्यू नहर में बहा दी। हादसे की आशंका को देख वहां मौजूद लोग रेस्क्यू करने दौड़े। तभी एक युवक सामने आया। उसने बताया कि मैंने अपनी बीएमडब्ल्यू को रिमोट से नहर में जाने दिया है। उसमें कोई नहीं है। पुलिस ने गोताखोर बुलाकर देर शाम गाड़ी को बाहर निकाला।

दरअसल, मुकारमपुर निवासी युवक आकाश ने 12 जून को 45 लाख में बीएमडब्ल्यू खरीदी थी। वह इसे बेच कर एक करोड़ की जगुआर या 80 लाख की फरारी खरीदने की जिद पर अड़ा था, पर पिता मान नहीं रहे थे। इसलिए युवक ने यह कदम उठाया। 

वीडियो भी शेयर किया

युवक ने रिमोट से कार को नहर में गिराने का वीडियो बनाकर परिजनों के साथ शेयर भी किया। आकाश के चचेरे भाई ललित ने बताया कि वह सुबह घर से बिना कुछ बताए निकल गया था। कुछ देर बाद उसके नहर के पास होने की जानकारी मिली। ललित ने बताया कि आकाश को महंगी कार का शौक है। उसने 12 जून को फॉर्च्यूनर बेचकर बीएमडब्ल्यू खरीदी थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER