देश / हरियाणा का खेलो इंडिया यूथ गेम्स मे शानदार प्रदर्शन, पदक तालिका में अव्वल

Zoom News : Jan 15, 2020, 01:45 PM
गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पदक तालिका में हरियाणा  शीर्ष स्थान पर रहा। आज कबड्डी में चार स्वर्ण, तीरंदाजी और एथलेटिक्स में तीन-तीन और साइक्लिंग और जिम्नास्टिक में एक-एक पदक जीतकर हरियाणा खेलों के चौथे दिन 17 स्वर्ण हासिल करते हुए पदक तालिका में छठे स्थान से शीर्ष पर पहुंच गया है। हरियाणा ने 3 स्वर्ण सहित 7 पदक जीतकर तीरंदाजी में भी दबदबा बनाया। पिछले साल पुणे में पदक से चूकने वाली हिमानी कुमारी ने अंतिम मुकाबले में आसान जीत के साथ महिला अंडर-21 खिताब का दावा किया। पिछली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं तिशपुनिया ने अंडर-17 फ़ाइनल में अपनी ही टीम की साथी तमन्ना को हराया जबकि रिधि ने इस श्रेणी में कांस्य पदक जीता।

हरियाणा के साइक्लिस्ट अनिल मंगलाव ने सोमवार को आयोजित रोड रेस में आसान जीत हासिल की। असम की गोंगुत्री बोरोलोई ने महिला अंडर-21 रोड रेस (60 किमी) में जबर्दस्त मुकाबले में जीत हासिल की। इसी तरह दिल्ली के अरशद फरीद और महाराष्ट्र की पूजा दानोले ने अंडर-17 रेस में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मामूली अंतर से पछाड़ दिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER