Zee News : Apr 19, 2020, 07:48 AM
बुलंदशहर: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू हुए Lockdown के दौरान बेवजह सड़कों पर आने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने नया आदेश दिया है, जो लोगों के गले नहीं उतर रहा है। नए आदेश के अनुसार अब बुलंदशहर में किराने की दुकानें रात 12:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक ही खुलेंगी।गौरतलब है कि डीएम के नए आदेश को किराना व्यापारी और उपभोक्ता दोनों ही अव्यवहारिक बता रहे हैं। वहीं दावा भी कर रहे हैं कि किराने को छोड़कर अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जब पहले की तरह खुलेंगी तो लोग उसका बहाना बनाकर भी सड़कों पर निकल सकते हैं। ऐसे में डीएम का नया आदेश लोगों को सड़कों पर आने से नही रोक पाएगा।वहीं स्याना के एसडीएम सुभाष सिंह की मानें तो जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने ये फरमान सिर्फ इसीलिए सुनाया है ताकि कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते सड़कों पर बेवजह आने वाले लोगों को रोका जा सके।