नई दिल्ली / हाईकोर्ट ने जेएनयू प्रशासन को दी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित करने की अनुमति

Zoom News : Sep 17, 2019, 05:34 PM
दिल्ली हाई कोर्ट ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के परिणामों के ऐलान की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने यूनिवर्सिटी की इलेक्शन कमिटी को परिणाम की घोषणा करने की अनुमति दी।

विश्वविद्यालय में 6 सितंबर को चुनाव हुए थे, लेकिन परिणाम को स्थगित कर दिया गया था। अब जस्टिस संजीव सचदेव की बेंच ने जेएनयू प्रशासन को लिंग्दोह कमिटी की सिफारिशों के तहत चुनाव नतीजों का ऐलान करने का आदेश दिया है।

इससे पहले उच्च न्यायालय ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को 17 सितंबर तक नतीजों के ऐलान से रोक दिया था। हाई कोर्ट ने दो छात्रों की ओर से नामांकन को अवैध रूप से खारिज किए जाने के आरोप वाली याचिका को ठुकराते हुए यह आदेश दिया।

दोनों छात्रों ने आरोप लगाया था कि काउंसलर के पद के लिए उनके नामांकन को खारिज करने की प्रक्रिया वैध नहीं थी।

बता दें कि आमतौर पर जेएनयू छात्र संघ चुनाव में वामपंथी विचारधारा वाले छात्र संगठनों का दबदबा रहता है। गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव नतीजे आ चुके हैं, जिनमें अध्यक्ष पद समेत तीन अहम पदों पर आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी ने जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस के छात्र संगठन को एनएसयूआई को महज सचिव की सीट से संतोष करना पड़ा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER