जयपुर / हांगकांग जैम एंड ज्वैलरी फेयर; शहर से 100 ज्वैलर्स जाएंगे, माल का होगा बीमा

Dainik Bhaskar : Aug 31, 2019, 12:23 PM
जयपुर. हांगकांग में जारी लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के साये में सितंबर में होने वाले ज्वैलरी एंड जैम फेयर के लिए जयपुर के ज्वैलर्स ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि आंदोलन से कारोबार में कमी आशंका के साथ सुरक्षा कारणों के मद्देनजर कुछ ज्वैलर्स ने हांगकांग जाने से इंकार कर दिया है।

बहुत से विजिटर्स ने भी टिकट कैंसिल करा ली है। इसके बावजूद फेयर में जयपुर से करीब 100 ज्वैलर्स के हिस्सा लेने की संभावना है। उधर, फेयर के आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। काबिलेगौर है कि हिस्सों में 16 से 22 सितंबर तक होने वाला यह अंतरराष्ट्रीय ज्वैलरी ट्रेड के लिए ट्रेंड सेटर माना जाता है। फेयर में नई तकनीक के साथ नई मशीनों का प्रदर्शन होता है।

ज्वैलर्स का कहना है कि जयपुर के ज्वैलर्स के लिए यह फेयर काफी मायने रखता है। लेकिन हांगकांग में आंदोलन की वजह से फेयर पर असर पड़ने की आशंका है। आंदोलन की वजह से अमेरिका जैसे देशों से विजिटर्स के कम आने अनुमान है। लेकिन ज्वैलर्स के लिए राहत की बात यह है कि आयोजकों ने प्रतिभागियों के साथ सभी विजिटर्स को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है।

पहले बीमा कंपनियां तैयार नहीं थीं

जयपुर के ज्वैलर्स ने भी फेयर में जाने के लिए एयरपोर्ट पर माल भेजने के साथ दूसरी तैयारियां शुरू कर दी हंै। पहले बीमा कंपनियां फेयर में ले जानी वाले जैम एंड ज्वैलरी का बीमा करने को तैयार नहीं हो रहे थे। अब बीमा कंपनियों ने माल का बीमा करना शुरू कर दिया है। आयोजकों ने कहा है कि हांगकांग में उपजे हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रतिभागियों की जान-माल की चिंता के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मुनाफा कम करके भी माल बेचने की कोशिश करेंगे

हांगकांग में आंदोलन से विजिटर्स में 20% तक कमी संभव है। पर इसका कारोबार पर खास असर नहीं पड़ेगा। फेयर में दुनियाभर के खरीदार क्रिसमस के लिए जैम एंड ज्वैलरी खरीदते हैं। खरीदारों से ईमेल से संपर्क किया है। बायर्स ने फेयर में आने की पुष्टि करने के साथ जरूरत भी बताई है। इससे अच्छे कारोबार की उम्मीद है। -डी. पी खंडेलवाल, ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के सचिव

हांगकांग फेयर दुनिया की सबसे बड़ी जैम एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी है। इस साल आंदोलन से फेयर में कुछ विजिटर्स कम आने की आशंका है। दरअसल, इस बार ज्वैलर्स फेयर में अपने मुनाफे को कम करके भी माल बेचने की कोशिश करेंगे। ऐसे में खरीदारों को वाजिब रेट पर माल मिलने की संभावना है। -राजू मंगोड़ीवाले, ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के कोषाघ्यक्ष

जयपुर से करीब 100 ज्वैलर्स हांगकांग फेयर में हिस्सा लेने की संभावना है। ज्वैलर्स इस फेयर में हिस्सा लेने के लिए पूरे साल तैयारी करते हैं। इसके मद्देनजर बूथ कराने वाले अधिकांश ज्वैलर्स फेयर में हिस्सा ले रहे हैं। -रामशरण गुप्ता, ज्वैलरी शो जस के संयोजक

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER