कोरोना वायरस / अमेरिका में दो हेयर स्टाइलिस्ट्स ने कैसे 140 लोगों को कर दिया कोरोना पॉजिटिव

Zee News : May 25, 2020, 09:14 AM
न्यूयॉर्क: ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका के मिसौरी शहर में दो हेयर स्टाइलिस्ट्स ने अपने 140 कस्टमर्स को कोरोना वायरस के खतरे में डाल दिया है। वह दोनों संक्रमित होने के बाद इसी महीने लगातार आठ दिनों तक काम करते रहे। हो सकता है कि दोनों में से एक स्टाइलिस्ट एक ही सैलून में 56 क्लाइंट्स के संपर्क में आया हो। कोरोना वायरस से संक्रमित दूसरा हेयर स्टाइलिस्ट उसी सैलून में 84 कस्टमर्स के साथ सात और साथियों के संपर्क में आया हो।अधिकरियों के अनुसार, दोनों ही स्टाइलिस्ट को काम करने के दौरान ही लक्षण थे। इन लोगों ने मई के दूसरे हफ्ते से बुधवार तक काम किया। एक अधिकारी ने कहा कि, ‘सैलून ने एक के बाद एक लोगों को संक्रमित किया, जिससे इसे ट्रेस किया जा सका’।


सैलून को अभी बंद कर दिया गया है और वहां सैनिटाइजिंग और साफ-सफाई की जा रही है। अमेरिका में कोरोना वायरस से 96,000 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 1।6 लाख लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। मिसोरी में 12,000 के करीब संक्रमित केसेज हैं और यहां 650 मौतें हुई हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER