दुनिया / आतंकवाद पीड़ितों की कैसे होगी मदद, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने बताया ये रास्ता

Zee News : Aug 19, 2020, 06:57 AM
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस (UN Secretary-General Antonio Guterres) ने कहा कि आतंकवाद (Terrorism) का प्रभाव पीड़ितों पर उम्र भर रह सकता है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय (International Community) उनके लिए सत्य, न्याय और सुधार सुनिश्चित कर, उनकी आवाज उठा और उनके मानवाधिकारों को कायम रख उनकी मदद कर सकता है। इस शुक्रवार को मनाए जाने वाले ‘International Day of Remembrance of and Tribute to the Victims of Terrorism' के मौके पर एक संदेश जारी करते हुए गुतारेस ने कहा कि 'संयुक्त राष्ट्र उन लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है, जो अब भी आतंकवाद के अत्याचारों और मानसिक और शारीरिक घावों से जूझ रहे हैं। गुतारेस ने कहा कि, 'पीड़ितों पर आतंकवाद का असर उम्र भर रह सकता है, और पीढ़ियों तक इसका दर्द महसूस किया जा सकता है। दर्दनाक यादों को मिटाया नहीं जा सकता, लेकिन हम पीड़ितों के लिए सत्य, न्याय और सुधार सुनिश्चित करते हुये, उनकी आवाज उठा कर और उनके मानवाधिकार को कायम रख उनकी मदद कर सकते हैं।'


'कोरोना ने बदल दिया जिंदगी जीने का तरीका'

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ जारी संघर्ष के बीच पूरा विश्व इस दिवस को मनाएगा। उन्होंने कहा, 'कोविड-19 संकट ने जीने के तरीके और लोगों से मेल-मिलाप के तरीके को बदल दिया है। पीड़ितों के लिए जरूरी सेवाएं, जैसे कि आपराधिक न्याय प्रक्रिया और मनोसामाजिक समर्थन, बाधित, लंबित या खत्सम हो गए हैं। सरकारों का सारा ध्यान और संसाधन इस वैश्विक महामारी से निपटने पर ही लगा हुआ है' विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के आंकड़ों मुताबिक दुनियाभर में कोविड-19 के 2।15 करोड़ से ज्यादा मामले हैं और करीब 7,67,200 लोगों की इससे जान गई है। गुतारेस ने कहा कि मौजूदा प्रतिबंधों की वजह से, आतंकवाद पीड़ितों के पहले ‘संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कांग्रेस’ को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER