गैजेट / Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro रिंग डिजाइन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

AMAR UJALA : Sep 20, 2019, 04:28 PM
हुवावे (Huawei) ने मेट सीरीज के मेट 30 (Huawei Mate 30) और मेट 30 प्रो (Huawei Mate 30 Pro) को जर्मनी में लॉन्च किया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इस फोन में स्पेशल Halo Ring Design दिया है, जिसमें Leica optics है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को हुवावे मेट 30 और प्रो के साथ वॉच जीटी 2 और फ्रीबड्स 3 ट्रू वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन देगी। लेकिन कंपनी ने हुवावे मेट 30 और मेट 30 प्रो को भारत में लॉन्च को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 

Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro की कीमत 

कंपनी ने हुवावे मेट 30 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को 799 यूरो (63,000 रुपये) और प्रो के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले को 1,099 यूरो (86,700 रुपये) की कीमत के साथ पेश किया है। इसके साथ ही ग्राहक हुवावे मेट 30 5जी वेरियंट को 1,199 यूरो (94,600 रुपये) की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। इसके अलावा हुवावे ने Mate 30RS Porsche Design वाले वेरियंट को भी लॉन्च किया है। इस फोन को 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। वहीं, इसकी कीमत 2,095 यूरो (1,65,300 रुपये) है। 

Huawei Mate 30 की स्पेसिफिकेशन

हुवावे मेट 30 में एमआईयूआई 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इस फोन में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। साथ ही फोन के यूजर्स को डिस्प्ले पैनल में एंटी ब्लू तकनीक दी जाएगी। जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए दोनों फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 चिपसेट दिया गया है। 

Huawei Mate 30 का कैमरा 

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलेगा। वहीं, यूजर्स 24 मेगापिक्सल के कैमरे से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।  

Huawei Mate 30 की बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही ग्राहकों को 4,200 एमएएच की बैटरी मिलेगी। 

Huawei Mate 30 प्रो की स्पेसिफिकेशन 

ग्राहकों को मेट 30 प्रो में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लैक्स ओएलईडी Horizon डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1176X2400 पिक्सल है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर दिया है। 

Huawei Mate 30 प्रो का कैमरा  

इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल का 3डी डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, यूजर्स 32 मेगापिक्सल के साथ सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। 

Huawei Mate 30 प्रो की कनेक्टिविटी और बैटरी 

कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER