क्रिकेट / सुपरओवर में बल्लेबाजी करने नहीं उतरते रोहित शर्मा, खो गया था सामान!

News18 : Jan 30, 2020, 11:58 AM
नई दिल्ली. भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से जीत दिलाई. सुपर ओवर में पहुंचे इस रोमांचक मुकाबले में रोहित ने पहले 40 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली वहीं इसके बाद सुपर ओवर में आखिरी दो गेंदों में छक्के लगाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस रोमांचक मुकाबले के बाद बताया कि वह सुपरओवर में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नहीं थे.

सारा सामान पैक कर चुके थे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि सुपरओवर में बल्लेबाजी करने से पहले उन्हें तैयार होने में पांच मिनट लग गए क्योंकि उन्हें अपना एबडोमिनल गार्ड नहीं मिला था. उन्होंने कहा, 'मेरा सारा सामान बैग के अंदर पैक था. मुझे वह सब बाहर निकालना था. मुझे लगभग पांच मिनट एबडोमिनल गार्ड ढूंढने में लग गए थे क्योंकि मैं नहीं जानता था कि वह कहां रखा है.' भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मैच सुपर ओवर में जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि अगर इस मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक नहीं लगाया होता तो वह सुपरओवर में अपनी जगह श्रेयस अय्यर  (Shreyas Iyer) को भेजते.

रोहित ने के एल राहुल की जमकर की तारीफ

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘जब भी किसी को मौका मिला उसने उसका पूरा फायदा उठाया. शिखर धवन ने भी श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाया और केएल राहुल पिछले सात-आठ टी20 से अच्छी फॉर्म में है. उन्होंने शायद चार या पांच अर्धशतक लगाए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह टीम के लिये अच्छा संकेत है. हम इसे इसी रूप में देखते हैं. यह महत्वपूर्ण है कि हमारे अधिकतर खिलाड़ी अच्छी फार्म में रहें और अंतिम एकादश में कौन होगा इसका फैसला तभी किया जाएगा जबकि सभी खिलाड़ी उपलब्ध हों. कप्तान और टीम प्रबंधन बैठकर यह फैसला करेगा कि किसी खास मैच में कौन से खिलाड़ी खेलने चाहिए.’

रोहित ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अच्छी फॉर्म में रहे जैसा कि अभी है. यह इस प्रारूप में आगे बढ़ने के लिये हमारे लिये बहुत अच्छा संकेत है. हम अगले दो मैचों में भी सहज होकर नहीं खेल सकते. हम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहते हैं. यह अच्छा संकेत है.’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER