जयपुर / आईएएस एसोसिएशन का अनूठा प्रयोग, Technology संग साझा करेंगे कैलाश मानसरोवर के अनुभव

Zoom News : Sep 17, 2019, 12:16 PM
राजस्थान के आईएएस एसोसिएशन की ओर से साहित्य और आध्यात्म का मिला—जुला स्वरूप 21 सितम्बर को जयपुर के टेक्नोहब में प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदेश के आला अधिकारी कैलाश मानसरोवर के अनुभव आडियो—विजुअल स्वरूप में प्रस्तुत करेंगे। 

जयपुर के टेक्नोहब में इस अनूठे आयोजन को लेकर राजस्थान आईएएस एसोसिएशन की ​साहित्य विंग जुटी है। इस आयोजन में अपने अनुभवों को साझा करने के लिए अधिकारी दृश्य श्रव्य माध्यमों का भी सहारा लेंगे। यही नहीं यहां रुचि रखने वालों को कैलाश मानसरोवर का एक बोतल जल भी भेंट किया जाएगा। इस कड़ी में आईएएस एसोसिएशन की ओर से यह पांचवां कार्यक्रम है। इससे पूर्व लेखक संजय कुमार​ सिंह की पुस्तक कटिहार से कैनेडी पर चर्चा का सफल आयोजन किया गया था। 

ये अधिकारी साझा करेंगे अनुभव
राजस्थान ट्रैफिक पुलिस के मुखिया और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आईपीएस पंकज कुमार सिंह
राजस्थान शहरी विकास एवं हाउसिंग डवलपमेंट के प्रमुख शासन सचिव आईएएस भास्कर सावंत
राजस्थान विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की सचिव आईएएस मुग्धा सिन्हा
राजस्थान मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव आरएएस गौरव बजाड़
राजस्थान सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के अतिरिक्त निदेशक ओटाराम चौधरी 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER