IND vs SA / डीन एल्गर ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में ऐतिहासिक जीत का इन्हें दिया क्रेडिट

Zoom News : Jan 07, 2022, 07:43 AM
IND vs SA | साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। मेजबान टीम ने भारत से मिले 240 रनों के लक्ष्य को 67.4 ओवर में चौथे दिन तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की इस जीत में उनके कप्तान डीन एल्गर हीरो रहे, जिन्होंने फ्रंट से टीम को लीड किया और एक मैच जिताउ पारी खेली। एल्गर ने सर्वाधिक 96 रन बनाए और आखिर तक आउट नहीं हुए। दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग में भारत के खिलाफ इससे पहले कभी नहीं जीता था और अब ऐतिहासिक जीत के बाद उनके कप्तान ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। एल्गर ने इस शानदार जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है। 

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने मैच के बाद कहा, 'टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की मूल चीज कभी नहीं बदलती है। पहले टेस्ट मैच में हम लय हासिल नहीं कर सके थे। वहां पर हमें बल्लेबाजी में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। हम बल्लेबाजी में भी लय हासिल नहीं कर सके थे। उस मैच में भारतीय गेंदबाज टॉप पर थे। लेकिन अब अपनी टीम के गेंदबाजों के लिए मेरा सम्मान काफी बढ़ गया है। हमारे गेंदबाजों ने बड़ा जज्बा दिखाया।'

एल्गर ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 96 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने एडेन मार्करम (31) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारियां करने के बाद गुरुवार को रॉसी वैन डर डुसेन के साथ 82 रन और टेम्बा बावुमा (नाबाद 23) के साथ 68 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत सुनिश्चित की। अपनी पारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा सौभाग्य की बात होती है। मुझे लगता है कि मैंने जो पारी खेली है वह मुझे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और अधिक प्रेरित करेगी। बड़ी बात यह है इस पारी ने जीत में योगदान दिया।' 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER