COVID-19 / दिल्ली में एक महीने में एक्टिव केस की संख्या में 190 फीसदी की बढ़ोतरी, जानें कब-कब कितने बढ़े मामले

ABP News : Sep 20, 2020, 09:16 AM
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या में लगभग 190 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान लगभग 84,087 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के विश्लेषण से पता चला है कि शहर में 18 अगस्त को कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 11,068 थी जो रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को 32,250 हो गई।

ऐसे ही आंकड़े जून में भी देखने को मिले थे जब 18 जून को एक्टिव केस की संख्या 11,555 से बढ़कर 27 जून तक 28,329 हो गई थी। हालांकि 31 जुलाई तक यह कम होकर 10,705 रह गई थी। चार अगस्त को यह और अधिक कम होकर 30 मई के बाद पहली बार 10 हजार से कम रह गई थी। 30 मई को एक्टिव केस की संख्या 9,897 थी। हालांकि जब ऐसा लग रहा था कि एक्टिव केस की संख्या में और गिरावट होगी, तब नए मामले सामने आने के साथ-साथ इसमें बढ़ोतरी होती चली गई।


कब-कब बढ़ें एक्टिव केस

दिल्ली में 29 अगस्त को एक्टिव केस की संख्या 14,040 थी। एक सितंबर को यह बढ़कर 15,870 हो गई। ऐसे रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती गई और छह सितंबर को यह संख्या बढ़कर 20,909 तक पहुंच गई। 10 सितंबर को एक्टिव केस की संख्या 25,416 हो गई। 16 सितंबर को पहली बार इलाजरत मरीजों की संख्या 30 हजार के आंकड़े को पार कर 30,914 हो गई।

दिल्ली में 18 अगस्त से कोविड-19 के 84,087 मामले सामने आ चुके हैं। प्रतिदिन औसतन 2712 नए मामले सामने आए हैं। गत एक सितंबर से 61,768 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान प्रतिदिन औसतन 3,431 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के अनुसार जांच की संख्या में बढ़ोतरी के चलते संक्रमण के मामले तेजी से सामने आए हैं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER