इंडिया / राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने की शरद पवार की पार्टी NCP की तारीफ, जानिए क्या कहा

India TV : Nov 18, 2019, 03:39 PM
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि एनसीपी और बीजेडी के सांसद कभी वेल में नहीं जाते हैं और ऐसा नियम उन्होंने खुद के लिए बनाया है। दोनों पार्टियों ने तय किया कि वे वेल में नहीं जाएंगे। पीएम ने आगे कहा कि सभी पार्टियों को एनसीपी और बीजेडी से सीखना चाहिए।

बता दें कि देश के ऊपरी सदन राज्यसभा का 250वां सत्र आज से शुरू हो गया है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा को संबोधित कर रहे थे। भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा की सराहना करते हुए कहा कि इस सदन ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं, इतिहास बनाया भी है और कई बार इतिहास मोड़ने का काम भी किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ''सविंधान के अंदर धारा 370 आई उसको पेश करने वाले नेता एन गोपालास्वामी इस सदन के पहले नेता थे, उन्होंने इसको रखा था। इसी सदन उस धारा को निकालने का काम भी गौरव के साथ किया, वह घटना अब इतिहास बन चुकी है, लेकिन यहीं हुआ है।'' 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER