IND vs AUS / हम सबको लगा था ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में रोहित हमारे साथ होंगेः विराट कोहली

Zoom News : Nov 26, 2020, 08:34 PM
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाना है। लिमिटेड ओवर के उप-कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पांचवां खिताब दिलाने के बाद रोहित स्वदेश लौटे, जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची। आईपीएल के समय से ही रोहित अपनी इंजरी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। कप्तान विराट ने पहली बार रोहित की फिटनेस पर खुलकर बात की है।

आईपीएल के दौरान रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान थे, जिसके चलते वह कुछ मैच भी नहीं खेल सके थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने टीम में वापसी की। विराट ने मैच से एक दिन पहले गुरुवार को कहा कि रोहित की चोट को लेकर भ्रम की स्थिति है और उनके पास चोट की स्थिति को लेकर पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें नहीं पता कि बाकी टीम के साथ रोहित ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए। कोहली ने कहा, 'सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग से पहले हमें ई-मेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं है। इसमें कहा गया कि उसे आईपीएल के दौरान चोट लगी। इसमें कहा गया कि उसे चोट से संबंधित जानकारियां दी गई हैं और वह समझ गया है और वह अनुपलब्ध रहेगा।'

हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर रहे रोहित बेंगलुरु की नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उन्हें अब भी फुल मैच फिटनेस हासिल करने में तीन हफ्ते लगेंगे, लेकिन 14 दिन के आइसोलेशन (बिना ट्रेनिंग के) के कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। कोहली ने कहा, 'इसके बाद वह आईपीएल में खेला और हम सभी ने सोचा कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में होगा और हमें कोई जानकारी नहीं थी कि वह हमारे साथ ट्रैवल क्यों नहीं कर रहा। कोई जानकारी नहीं थी, स्पष्टता की कमी थी। हम इंतजार कर रहे हैं।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER