IND vs AUS / तीसरे टेस्ट में पहले दोनों टीमों में हो सकते है बड़े बदलाव, जानिए किसको मिल सकता है मौका

Zoom News : Jan 05, 2021, 08:22 PM
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया गुरुवार से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस वक्त दोनों टीमें चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमें हर साल में तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करना चाहेगी। भारत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली जीत की लय को बरकार रखना चाहेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे टेस्ट में मिली करारी हार को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगी। हालांकि, तीसरे टेस्ट के लिये टीम का चयन दोनों टीमों के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय होगा।

मैच से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल को नेट प्रैक्टिस के दौरान बायीं कलाई में चोट लगी थी। तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी और टी नटराजन का डेब्यू हो सकता है। रोहित शर्मा को शेष दो मैचों के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल की जगह ले सकते हैं और शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मंयक अग्रवाल इस श्रृंखला में खेले गए दो मैचों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

इससे पहले रोहित को आईपीएल 2020 में खेलते देखा गया था। वहीं दूसरी तरफ युवा गेंदबाज टी नटराजन को तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवेन में मौका मिल सकता है। नटराजन वनडे और टी-20 में डेब्यू कर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं।

तीसरे टेस्ट मैच में सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की की वापसी देखने को मिल सकती है। दोनों ही बल्लेबाज घायल हो गए थे जिस कारण दोनों पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे।

बता दें कि कई भारतीय दिग्गज क्रिकेटर चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले टेस्ट मैच में और उमेश यादव दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं अब केएल राहुल के रूप में टीम इंडिया को झटका लगा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER