IND vs AUS / चोटिल डेविड वॉर्नर वनडे और टी20 टीम से बाहर, कमिंस को टी20 सीरीज में आराममिंस

Zoom News : Nov 30, 2020, 10:32 AM
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेली जा रही है। पहले दो मैच हारकर टीम इंडिया सीरीज गंवा चुकी और आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच 2 दिसंबर को खेला जाना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। रविवार को खेले गए दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए थे और अब वह लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

वॉर्नर आखिरी वनडे इंटरनैशनल मैच और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टी20 टीम में उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर डार्सी शॉर्ट को शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज से तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम देने का फैसला लिया। वॉर्नर ग्रोइन स्ट्रेन से परेशान नजर आए थे। भारतीय पारी के चौथे ओवर में उन्होंने डाइव लगाई थी, जिसके बाद उन्हें उठने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद वॉर्नर मैदान से बाहर चले गए थे और फिर नहीं लौटे थे।

वॉर्नर रिहैब के लिए घर लौटे हैं, जिससे वह टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकें। फिलहाल वॉर्नर का टेस्ट सीरीज में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को 50 ओवर में चार विकेट पर 389 रन बनाए थे, जिसमें वॉर्नर ने 83 रनों की पारी खेली थी। जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 338 रन ही बना सकी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER