IND vs ENG / आर अश्विन ने बताया किस वजह से खेल पाए यह शानदार पारी, जानिए

Zoom News : Feb 15, 2021, 08:52 PM
IND vs ENG | टीम इंडिया के स्टार अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में बतौर बल्लेबाज अच्छे प्रदर्शन का क्रेडिट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को दिया। अश्विन ने चेन्नई में बैटिंग के लिए चैलेंजिंग पिच पर 106 रनों की पारी खेली और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है। अश्विन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि वह अपनी इस सेंचुरी का क्रेडिट किसे देते हैं।

अश्विन ने दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि यह पिछले तीन दिन में हुआ है। मैं विक्रम राठौड़ के साथ लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहा था। अपनी बल्लेबाजी का क्रेडिट मैं उन्हें देना चाहूंगा।' ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुशी जताई के घरेलू दर्शकों के सामने वह इसे दोहरा सके। उन्होंने कहा, 'पता नहीं यहां अगला टेस्ट कब होगा लेकिन मैं खुश हूं। पता नहीं चेन्नई में फिर टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा या नहीं या मिलेगा भी तो कब।'

अश्विन के साथ बल्लेबाजी कर रहे 11वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज उनके शतक पर उनसे ज्यादा उत्साहित थे। अश्विन ने कहा, 'पहले ईशांत मेरे साथ होता था जब भी मैंने शतक बनाए हैं। सिराज के आने के बाद मुझे पता था कि कैसे खेलना है। मैं दंग रह गया कि मेरे शतक पर वह कितना रोमांचित था।' उन्होंने कहा, 'पता नहीं टीम कैसा अनुभव कर रही है, लेकिन सभी रोमांचित हैं। मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने काफी साथ दिया।' जैक लीच के खिलाफ शानदार स्वीप शॉट खेलने वाले अश्विन ने कहा, 'मैं रात को चैन से सो सकूंगा। इस समय मैं यही सोच रहा हूं। मैं खुश हूं कि स्वीप शॉट अच्छे से खेल सका।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER