IND vs ENG / चेन्नई टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका न देने पर विराट कोहली ने कह दी ये बड़ी बात

Zoom News : Feb 09, 2021, 09:08 PM
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 227 रन की करारी हार के बाद इस बात पर बार-बार सवाल उठ रहे कि स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल क्यों नहीं किया गया।

टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि पहली पारी में खराब प्रदर्शन से ही इंग्लैंड को मैच पर पकड़ बनाने में मदद मिल गई। उन्होंने अनुभवी गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) को उतारने के फैसले का भी समर्थन किया।

पहला टेस्ट 227 रन से हारने के बाद कोहली ने इस बात को माना है कि टीम स्कोरबोर्ड के दबाव में थी चूंकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। उन्होंने हालांकि कहा कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह शहबाज नदीम को उतारने का उन्हें अफसोस नहीं है।

विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पहली पारी के बाद ही टेस्ट पर उनका शिकंजा कस गया था।  हम बेहतर बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन एक यूनिट के तौर पर हम ऐसा कर नहीं सके।’

उन्होंने कहा, ‘अगर किसी भी पारी में कोई शतक बनाता तो भी हम काफी पीछे थे। खेलने का एक ही तरीका नहीं है और हम इसे अच्छी तरह समझते हैं। आगे हम बड़ी साझेदारियों पर फोकस करेंगे।’

कुलदीप को नहीं उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा,‘अगर आप 2 ऑफ स्पिनर्स के साथ खेल रहे हैं तो कुलदीप भी उसी तरह के स्पिनर हैं। हमें विविधता की जरूरत थी। हमें पता था कि हम कौन सा कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहते हैं और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है।’

यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि इंग्लैंड की टीम बेहतर तैयारी से आई थी,  इसको लेकर विराट कोहली ने कहा,‘आप ऐसा कह सकते हैं लेकिन हमारी पिचों पर यह कहना कि उनकी तैयारी हमसे बेहतर थी, सही आकलन नहीं होगा।’

उन्होंने कहा,‘2017 में आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीता था, तब भी यही कहा गया था। इतनी जल्दी नतीजा निकालना सही नहीं है। बाहर क्या कहा जा रहा है, हम उसे लेकर फिक्रमंद नहीं हैं। हम उस पर फोकस नहीं करते। आगे के मैचों में हम टीम कॉम्बिनेशन पर विचार करेंगे।’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER