IND vs NZ / टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

Dainik Bhaskar : Feb 24, 2020, 07:21 AM
खेल डेस्क | न्यूजीलैंड ने सोमवार को दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। वेलिंगटन मैच जीतने के साथ ही कीवी टीम ने अपना 100वां टेस्ट जीत लिया है। इसके लिए उसने 441 मैच खेले। वहीं, यह भारतीय टीम की टेस्ट चैम्पियनशिप में 7 मैच के बाद पहली हार है। इसके बावजूद टीम 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब आखिरी और निर्णायक मुकाबला 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 और फिर 9 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 9 (4 और 5) विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा 89 रन कप्तान केन विलियम्सन ने बनाए।

भारतीय टीम ने पारी की हार टाली

भारतीय टीम मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गई। जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 183 रन की बढ़त बनाई थी। इस लिहाज से भारत ने पारी की हार टालते हुए कीवी टीम को जीत के लिए 9 रन का लक्ष्य दिया। जिसे न्यूजीलैंड ने 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। टीम के लिए ओपनर टॉम ब्लेंडल 2 और टॉम लाथम 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोहली 20 पारी से शतक नहीं लगा सके

दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा मयंक अग्रवाल ने 58, अजिंक्य रहाणे ने 29 और ऋषभ पंत ने 25 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। कप्तान विराट कोहली 19, चेतेश्वर पुजारा 11 और पृथ्वी शॉ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। कोहली 20 पारी से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 5 और ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए। एक अन्य विकेट कॉलिन डी ग्रैंडहोम को मिला।

कोहली ने रन के मामले में गांगुली को पीछे छोड़ा

कोहली के टेस्ट में 7223 रन हो गए हैं। वे भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली ने सौरव गांगुली (7212) को पीछे छोड़ा। सचिन तेंदुलकर (15921) पहले, राहुल द्रविड़ (13265) दूसरे, सुनील गावस्कर (10122) तीसरे, वीवीएस लक्ष्मण (8781) चौथे और वीरेंद्र सहवाग (8503) पांचवें नंबर पर हैं।

टेलर ने अपना 100वां टेस्ट जीता

इससे पहले न्यूजीलैंड टीम ने तीसरे दिन 348 का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 89, रॉस टेलर ने 44, काइल जैमिसन ने 44 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 43 रन बनाए। टेलर ने अपने 100वें टेस्ट में जीत दर्ज की है। इशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने 3, जबकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिए।

भारत पहली पारी में 165 पर ऑलआउट, जैमिसन ने 4 विकेट लिए

मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 46, मयंक अग्रवाल 34, मोहम्मद शमी 21 और ऋषभ पंत 19 रन ही बना सके। वहीं, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और अपना पहला मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने 4-4 विकेट हासिल किए। रहाणे ने अपनी 138 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। शमी ने इशांत के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की थी। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

दोनों टीमें:

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER