स्पोर्ट्स / IND vs WI 1st Test Match: रोहित या रहाणे? सौरव गांगुली ने बताया किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग11 में जगह

Live Hindustan : Aug 22, 2019, 04:38 PM
IND vs WI, India vs West Indies, Rohit Sharma, Ajinkya Rahane, Sourav Ganguly: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से एंटीगा के नॉर्थ साउंड के विव रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। टी20 और वनडे फॉरमैट में टीम इंडिया के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा या फिर टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे में से किसे प्लेइंग इलेवन में चुना जाना इस पर बहस लगातार हो रही है। ऐसे में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस पर अपना विचार रखा है।

रोहित शर्मा टेस्ट टीम से इन और आउट होते रहे हैं, जबकि रहाणे लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि हाल के समय में रहाणे की फॉर्म उतनी अच्छी नहीं रही है। 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित ने चार पारियों में 78 रन बनाए थे और इसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। 2018 के अंत में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे, जबकि एक मैच में चोट के चलते और एक और मैच में वो अपनी बच्ची के जन्म के चक्कर में नहीं खेल सके थे। पृथ्वी शॉ डोपिंग के चक्कर में बैन हैं, जबकि भारत के पास ओपनर के नाम पर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का ही ऑप्शन बचा है।

'रोहित को टॉप ऑर्डर में उतारना चाहिए'

मि़डिल ऑर्डर में रोहित और रहाणे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में गांगुली ने लिखा, 'सबसे बड़ा फैसला होगा कि रोहित और रहाणे में से कौन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा। रोहित विश्व कप में शानदार फॉर्म में नजर आए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में वो ऑन और ऑफ नजर आए। रहाणे ऑस्ट्रेलिया में अपनी फॉर्म में नजर नहीं आए। मेरी सलाह है कि रोहित की विश्व कप फॉर्म जारी रखते हुए उन्हें टॉप ऑर्डर में उतारा जाना चाहिए, जबकि रहाणे को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए।'

वहीं गांगुली ने ये भी बताया है कि ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए। साहा के चोटिल होने के बाद पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सेंचुरी ठोकी। गांगुली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पंत के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साहा पर तरजीह दी जानी चाहिए।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER