Coronavirus / कोरोना संक्रमितों की तादाद 90 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

Zoom News : Nov 22, 2020, 01:05 PM
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल तादाद 90.95 लाख हो गई है अर्थात् देश में अब तक 90.95 लाख लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. हालांकि, अब तक 85 लाख से ज्यादा लोग वायरस को मात देने में कामयाब भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 45,209 नए मामले दर्ज होने से संक्रमितों की कुल संख्या 90,95,806 हो गई है जबकि बीते 24 घंटे में 501 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना की वजह से अब तक 1,33,227 लोग जान गंवा चुके हैं.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना रिकवरी रेट 93.68 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 43,493 लोग ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 85,21,617 मरीज़ कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. ठीक हुए मरीजों की तुलना में आज रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या अधिक है. देश में कोरोना के एक्टिव केस (Active Corona Cases) 4,40,962 हैं. पॉजिटिविटी रेट 4.2 प्रतिशत है. 

पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) शीर्ष पर है. दिल्ली में सबसे ज्यादा 5,879 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 5,772 केस, महाराष्ट्र में 5,760 मामले, पश्चिम बंगाल में 3,639 मामले और राजस्थान में 3,007 मामले दर्ज किए गए हैं. 

जिन पांच राज्यों में बीते 24 घंटों में कोरोना से ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गई हैं, उनमें भी दिल्ली सबसे ऊपर है. दिल्ली में 111 मरीज़ों की मौत हुई है जबकि दूसरे पायदान पर रहे महाराष्ट्र में 62 मरीज़ों की जान गई है. पश्चिम बंगाल में 53, केरल और हरियाणा में 25-25 मरीजों की मौत हुई है. जानिए दिल्ली में क्या है हाल?

टेस्टिंग की बात की जाए तो देश में पिछले 24 घंटों में 10,75,326 नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि अब तक कुल 13,17,33,134 टेस्ट किए गए हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER