दुनिया / भारत ने चीन-कोरिया के कास्टिक सोडे पर एंटी डंपिंग शुल्क तीन महीने के लिए बढ़ाया

AMAR UJALA : Aug 18, 2020, 07:30 AM
Delhi: केंद्र सरकार ने चीन और कोरिया से आयात होने वाले कास्टिंग सोडा पर एंटी डंपिंग शुल्क की अवधि तीन महीने आगे बढ़ा दी है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच संस्था व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की सिफारिश पर सरकार ने यह कदम उठाया है।

इसके बाद सरकार के राजस्व विभाग ने नोटिस जारी कर बताया कि चीन और कोरिया से आयात होने वाले कास्टिक सोडा पर अब 17 नवंबर तक एंटी डंपिंग शुल्क लगाया जाएगा। इसके पहले अगस्त 2015 में यह शुल्क पांच साल के लिए लगाया गया था।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER