कोरोना वायरस / देश में सामने आए कोविड-19 के 26,041 नए मामले, 24 घंटे में 276 मौतें दर्ज

Zoom News : Sep 27, 2021, 10:16 AM
नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से कोरोना से राहत मिलती दिख रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,041 केस मिले हैं। वहीं, इस दौरान 29,621 लोग ठीक हुए हैं। देश में रिकवरी रेट 97.78% पर है। देश में अभी एक्टिव केस भी घटकर 2,99,620 हो गए हैं। ये आंकड़ा 191 दिन बाद इतना कम देखने को मिला है।

बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या आज लगातार तीसरे दिन 30 हजार के नीचे आई है। पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या 30 से 40 हजार के बीच रिकॉर्ड की जा रही है। इन आंकड़ों को देखने के बाद विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही अभी कोरोना की स्थिति सुधरी हुई दिख रही हो लेकिन कभी भी इसके आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित केरल में शनिवार को 15,951 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 165 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अभी के लिए राज्य में संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है और मामले भी पिछले हफ्ते की तुलना में पांच प्रतिशत कम हैं। अब क्योंकि स्थिति पहले के मुकाबले थोड़ी बेहतर है, ऐसे में राज्य सरकार ने कुछ पाबंदियों से लोगों को मुक्त करना भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,29,915 हो गए और मृतकों की संख्या 24,603 पर पहुंच गई। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शनिवार से 17,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER