कोरोना वायरस / देश में सामने आए कोविड-19 के 7,081 नए मामले, सक्रिय मामले 570 दिन के न्यूनतम स्तर पर

Zoom News : Dec 19, 2021, 11:15 AM
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के इलाजरत मरीजों के आंकड़े में तेजी से गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के महज 7 हजार 81 नए मामले आए हैं। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या इससे ज्यादा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के सिर्फ 83 हजार 913 ऐक्टिव केस रह गए हैं, जो पिछले 570 दिनों में सबसे कम हैं।

पिछले एक दिन में कोरोना के 7 हजार 469 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद अब कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 करोड़ 41 लाख 78 हजार 940 तक पहुंच गया है।

ऐक्टिव केस अब कुल मामलों के सिर्फ 0.24 प्रतिशत ही बचे हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 98.38 प्रतिशत हो गई है। पिछले 76 दिनों से दैनिक संक्रमण दर भी 2 फीसदी से नीचे बनी हुई है।

पिछले एक दिन में कोरोना के 264 मरीजों की जान भी गई है। भारत में अब कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 4 लाख 77 हजार 422 पर पहुंच गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER