Coronavirus in India / कोरोना केस में लगातार गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में आये इतने केस

Zoom News : Oct 28, 2020, 10:16 AM
Coronavirus in India | भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार 50 हजार से कम कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं, जो एक तरह से राहत की बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 44 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो मंगलवार की तुलना में करीब पांच-छह हजार अधिक है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43893 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 79,90,322 हो गई है। वहीं इस दौरान 508 लोगों ने जान भी गंवाई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 1,20,010 पहुंच गया है। 

अच्छी बात ये है कि एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में 15,054 गिरावट हुई है, जिससे अभी देश में कुल 6,10,803 एक्टिव केस बचे हैं। इसी तरह पिछले चौबीस घंटे में 58439 लोग ठीक हुए हैं। अब देश में कुल 72,59,509 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। 

अगर देश में कोरोना जांच की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में 27 अक्टूबर को जांच का कुल आंकड़ा साढ़े दस करोड़ को पार कर गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 27 अक्टूबर को दस लाख 6० हजार 786 कोरोना नमूनों की जांच की गई और इसे मिलाकर कुल परीक्षण का आंकड़ा दस करोड़ 54 लाख 87 हजार 680 पर पहुंच गया।

कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 4०9 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER