Vikrant Shekhawat : Jun 27, 2021, 10:11 AM
नई दिल्ली: दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों की संख्या ने पचाल हजार का आंकड़ा पार कर लिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 50,040 नए कोरोना केस आए और 1258 लोगों की जान चली गयी. वहीं देश में रिकरवी रेट बढ़कर 96.75% पर पहुंच गया. देश में अभी 5,86,403 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पतालों में या घरों में इलाज चल रहा है.बता दें कि शनिवार को 48,698 नए कोरोना केस आए और 1183 संक्रमितों की जान चली गई. इससे पहले 21 जून को 42,640 मामले आए थे.बीते दिन 64 लाख 25 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 32 करोड़ 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैकसीन लगाई जा चुकी है. कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 2 लाख 33 हजार 183 कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 95 लाख 51 हजार 029कुल एक्टिव केस- 5 लाख 68 हजार 403कुल मौत- 3 लाख 95 हजार 751देश के कुछ प्रमुख राज्यों में कोरोना की स्थितिमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,812 नये मामले, 179 लोगों की मौतमहाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 9,812 नये मामले सामने आये और 179 लोगों की संक्रमण से जान चली गयी जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,26,847 हो गयी तथा मृतक संख्या 1,20,881 पर पहुंच गयी. मौत के 179 नये मामलों में 106 मामले पिछले 48 घंटे के हैं तथा 73 मामले पिछले सप्ताह सामने आए. एक दिन में 8,752 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दिये जाने के बाद राज्य में अब तक 57,81,551 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इस समय राज्य में संक्रमणमुक्त होने की दर 95.93 प्रतिशत और संक्रमण से मृत्यु दर दो प्रतिशत है.मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46 नए मामले आए, 25 लोगों की मौतमध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,89,657 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 25 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,896 हो गयी है. प्रदेश के 52 जिलों में से 35 जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के नौ नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 11 नये मामले आये.छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के 361 नए मामले आएछत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 361 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अबतक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 9,93,045 हो गई है. राज्य में शनिवार को 91 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 435 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूर्ण की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है. शनिवार को संक्रमण के 361 मामले आए हैं.कोविड-19: हरियाणा में 17 मौतें हुईं, 121 नए मामले आएहरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 मौतें हुईं, जबकि संक्रमण के 121 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,68,263 हो गए. अब तक संक्रमण से 9,368 लोगों की मौत हो चुकी है. बुलेटिन के मुताबिक, गुड़गांव, हिसार, पानीपत और भिवानी जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है. इस बीच, पलवल में सबसे अधिक 20 मामले सामने आए, उसके बाद पंचकूला में 17 मामले आए.गुजरात में कोविड-19 के 122 नए मामले आए, तीन मौतें हुईं, 352 मरीज ठीक हुएगुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 122 नए मामले आए और तीन मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,23,132 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 10,048 हो गई. 352 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे गुजरात में कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,09,201 हो गई. सूरत में सबसे अधिक 24 नए मामले आए, इसके बाद वडोदरा में 21, अहमदाबाद में 19 और राजकोट में 10 नए मामले सामने आए. अहमदाबाद, सूरत और जूनागढ़ में एक-एक मौत हुई है.कर्नाटक में कोविड-19 के 4,272 नए मामले आये, 115 मरीजों की मौतकर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 4,272 नए मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,31,026 हो गयी और संक्रमण से 115 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 34,654 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 6,126 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 26,91,123 हो गयी है. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 955 मामले आये हैं और 16 मरीजों की मौत हुई है तथा 1,174 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,05,226 है.