कोरोना वायरस / भारत में लगातार दूसरे दिन मिले कोविड-19 के 1 लाख से कम नए केस; कहां बढ़े सक्रिय मामले?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोविड-19 के 92,596 नए मामले मिले, 1,62,664 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 2,219 मौतें हुईं। देश में लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम नए केस मिले और सक्रिय मामले 12,31,415 हो गए हैं। असम, दादरा-नगर हवेली व दमन-दीव, लक्षद्वीप और मणिपुर में सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज हुई।

Vikrant Shekhawat : Jun 09, 2021, 10:31 AM
नई दिल्ली: देश भर में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 92,596 नए मामले सामने आए जबकि इस घातक संक्रमण ने 2219 मरीजों की जान ले ली। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,62,664 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। देश में कुल 12,31,415  एक्टिव मामले हैं।

देश में अभी तक कुल 23,90,58,360 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।