कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 1.14 लाख नए केस मिले, पिछले 2 महीनों में सबसे कम दैनिक बढ़ोतरी

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,14,460 नए केस सामने आए जो पिछले 2 महीनों में सबसे कम दैनिक बढ़ोतरी है। वहीं, पिछले एक दिन में 2,677 कोविड-19 मौतें दर्ज हुईं। देश में कोविड-19 के अब तक कुल 2,88,09,339 मामले मिल चुके हैं और 3,46,759 लोगों की मौत हुई है जबकि 14,77,799 मामले सक्रिय हैं।

Vikrant Shekhawat : Jun 06, 2021, 10:14 AM
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 14 हजार 460 नए मामले सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि ये प्रतिदिन सामने आने वाले नए कोरोना मरीजों का ये आंकड़ा पिछले 2 महीनों में सबसे कम है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 1 लाख 89 हजार 232 रही। हालांकि इस समय अवधि में 2677 लोगों की कोरोना बीमारी के कारण मौत भी हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 88  लाख 9 हजार 339 हो गया है। कुल मामलों में से 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 लोग कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं जबकि अबतक 3 लाख 46 हजार 759 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले 14 लाख 77 हजार 799 हैं।

देश में अबतक कोविड-19 टीके की 23 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं

देश में शनिवार को कोविड-19 टीके की 31,20,451 खुराक दी गईं, जिसके साथ ही अब तक 23 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को दी गई कुल खुराक में से 18-44 आयुवर्ग के 16,19,504 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक जबकि 41,058 को दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक इस आयुवर्ग के 2,76,35,937 लोगों को पहली खुराक जबकि 1,60,406 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय के मुताबिक, टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से अब तक टीके की कुल 23,10,89,241 खुराक दी गईं, जिसमें से 99,62,728 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक जबकि 68,53,413 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। वहीं, अग्रिम मोर्चे के 1,61,57,437 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 86,58,805 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। इसके अलावा, 45 साल से लेकर 60 वर्ष के 7,06,41,613 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक जबकि 1,12,93,868 को दूसरी खुराक दी गई है। मंत्रालय की शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के 141वें दिन शनिवार को टीके की कुल 31,20,451 खुराक दी गईं।