Coronavirus India / कोरोना की दूसरी लहर ने बरपाया कहर, पहली बार 1 लाख 45 हजार नए केस से दहशत

Zoom News : Apr 10, 2021, 08:21 AM
Coronavirus India | भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना के सवा लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। शुक्रवार को कोरोना वायरस ने महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और महज एक दिन में 1 लाख 44 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले गुरुवार के आंकड़ों में एक लाख 31 हजार नए केस सामने आए थे। इनमें से 83.29 फीसदी मामले महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सहित दस सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से जुड़े हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 144,829 नए केस सामने आए हैं और इसी दौरान करीब 773 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 13,202,783 पहुंच गई है जो पूरी दुनिया में तीसरे नंबर है। वहीं इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 168,467 पार कर गया है जो अमेरिका, मैक्सिको और ब्राजील के बाद सबसे अधिक है। 

इससे पहले गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 131968 नए मरीजों की पहचान हुई थी। शुक्रवार के डेटा से पहले यह देश में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक मामले थे। भारत में रिकवरी दर घटकर 91.22 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गई है। वहीं, मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी पर पहुंच गई है।

दस राज्यों में लगातार बढ़ रहे केस

भारत के दस राज्यों में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते चौबीस घंटों में देश में मिले कुल 83.29 फीसदी मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में दर्ज किए गए। इनमें से 53.84 प्रतिशत केस अकेले महाराष्ट्र से जुड़े हैं। वहां 56286 नए संक्रमितों की पहचान हुई। छत्तीसगढ़, यूपी, दिल्ली और कर्नाटक नए मामलों के लिहाज से दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहे। चारों राज्यों में क्रमश: 10652, 8474, 7437 और 6570 संक्रमित सामने आए।

82.53 फीसदी मौतें छह राज्यों में

बीते चौबीस घंटों में कोरोना से होने वाली कुल मौतों में से 82.53 फीसदी छह राज्यों-महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, कनार्टक और गुजरात में दर्ज की गईं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 376 संक्रमितों ने दम तोड़ा, जबकि छत्तीसगढ़ में 94, पंजाब में 56, यूपी में 39, कनार्टक में 36 और गुजरात में 35 मौतें रिकॉर्ड हुईं। वहीं, 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों (राजस्थान, असम, लद्दाख, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और अरुणाचल) में एक भी मौत नहीं हुई। 

36 लाख से अधिक टीके लगाए गए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते चौबीस घंटों में देशभर में कोविड-19 टीके की 36 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं। इससे भारत में अब तक दी जाने वाली कुल खुराकें बढ़कर 94334262 पर पहुंच गईं। लाभार्थियों में 8974511 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं, जिन्हें पहली खुराक हासिल हो चुकी है। जबकि 5449151 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, अग्रिम मोर्चे के 9810164 कर्मियों को टीके की पहली और 4543954 को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 37568033 लाभार्थियों को पहली और 1361367 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। वहीं, 45 से 60 साल के लाभार्थियों की बात करें तो क्रमश: 26103814 और 523268 को पहली व दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER