कोरोना वायरस / देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 10,302 नए मामले दर्ज, ऐक्टिव केस 531 दिनों में सबसे कम

Zoom News : Nov 20, 2021, 10:37 AM
नई दिल्ली: देश में कोरोना का असर कम होता जा रहा है और बीते 24 घंटे में संक्रमण के सिर्फ 10 हजार 302 नए केस ही सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सिर्फ 1 लाख 24 हजार 868 एक्टिव केस रह गए हैं, जो बीते 531 दिनों में सबसे कम हैं।

कोरोना के एक्टिव केस अब देश में आए कुल मामलों का सिर्फ 0.36 प्रतिशत ही रह गए हैं। वहीं, इस दौरान 267 मरीजों की मौत भी हुई है।

देश में आए कुल नए मामलों में से केरल में अभी भी पचाल फीसदी से ज्यादा केस हैं। बीते एक दिन में अकेले केरल से कोरोना के 5 हजार 754 मामले आए हैं और इस दौरान 49 मरीजों ने दम भी तोड़ा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER