कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 11,850 नए मामले सामने आए, पिछले 24 घंटे 555 मौते दर्ज हुई

Zoom News : Nov 13, 2021, 10:29 AM
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले लगातार कम होते रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,850 नए मामले सामने आये हैं. कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में कमी ज़रूर आ रही है, लेकिन प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में कमी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है. पिछले 24 घंटे में देश में 555 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

देश में एक दिन में कोविड-19 के 11,850 नये मामले सामने आए और 555 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,44,26,036 हो गए हैं. वहीं, मृतकों की संख्या 4,63,245 पर पहुंच गई है.

पहले कहा जा रहा था कि अक्टूबर या नवंबर तक तीसरी लहर आ सकती है, लेकिन अब तक ऐसे संकेत नहीं मिले हैं. वहीं कोरोना को मात देने के लिए देश में कोरोना वैक्सीन लगाये जाने का अभियान भी चल रहा है. 110 करोड़ खुराकें अब तक देश में लगाई जा चुकी हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER