IND vs NZ / द्रविड़ युग में विराट ​कोहली का क्या होगा रोल, T20I कप्तान रोहित शर्मा ने किया एक्सप्लेन

Zoom News : Nov 16, 2021, 09:09 PM
IND vs NZ | भारत के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा टीम के नए ढांचे में बतौर बल्लेबाज विराट कोहली की भूमिका में कोई बदलाव नहीं देखते और उन्हें उम्मीद है कि कोहली आगे भी बेहतरीन पारियां खेलते रहेंगे। कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच से रोहित इस प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान होंगे।

कोहली की भूमिका के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, 'यह एकदम आसान है। वह अब तक जो कुछ कर रहा था, टीम में उसकी भूमिका वही रहेगी। वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब भी वह खेलता है, अपना प्रभाव छोड़ता है। टीम के नजरिए से वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब आप हर मैच खेलते हैं तो भूमिकाएं बदल जाती है।'

कप्तान ने कहा मैच के हालात के अनुसार हर खिलाड़ी की भूमिका बदल जाती है और कोहली समेत सभी खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो बाद में बल्लेबाजी की तुलना में भूमिका अलग होगी । मैच के अनुसार सभी की भूमिका बदल जाती है और हर कोई इसके लिये तैयार है। जब विराट वापिस आयेगा तो हमारी टीम और मजबूत होगी क्योंकि उसके पास इतना अनुभव है और वह इतना शानदार बल्लेबाज है।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER