IND vs ENG / दो दिन में खत्म हुए टेस्ट मैच में जानिए पिच को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा

Zoom News : Feb 26, 2021, 09:32 AM
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच डे-नाइट टेस्ट था, जो महज दो दिन में खत्म हो गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने दो दिन के अंदर 10 विकेट से अपने नाम किया। दोनों पारियों में भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने पहली पारी में 66 और दूसरी पारी में नॉटआउट 25 रन बनाए। इस मैच के बाद से पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जबकि रोहित का मानना है कि पिच बिल्कुल नॉर्मल थी।

रोहित ने मैच खत्म होने के बाद कहा, 'जब आप ऐसी पिच पर खेलते हो तो आपके अंदर जज्बा होना चाहिए और साथ ही आपको रन बनाने की कोशिश भी करनी चाहिए। आप सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकते। जैसा कि आपने देखा कि कोई-कोई गेंद टर्न भी ले रही थी और जब आप टर्न के लिए खेलते तो कोई गेंद स्टंप की ओर स्किड (फिसल) भी रही थी।'

रोहित को लगता है कि 66 रन की पारी के दौरान वह इंग्लैंड के गेंदबाजों से दो कदम आगे थे। उन्होंने कहा, 'आपको कभी कभार थोड़ा आगे रहकर रन बनाने के तरीके ढूंढ़ने की कोशिश करने की जरूरत होती है। मेरी इच्छा सिर्फ टिकने की नहीं थी बल्कि रन बनाने की कोशिश करने की भी थी, जिसमें अच्छी गेंदों को सम्मान करना भी शामिल था। बस मैंने इतना ही करने की कोशिश की।'

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम 112 रनों पर ऑलआउट हो गई। अक्षर पटेल ने छह और आर अश्विन ने तीन विकेट लिए। जवाब में टीम इंडिया ने 145 रन बनाए, जिसमें रोहित ने 66 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला। अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में पांच, जबकि आर अश्विन ने चार विकेट लिए। रोहित ने 25 गेंद पर 25 रन बनाए और छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। यह ईशांत शर्मा का 100वां टेस्ट मैच था, जबकि इस मैच के दौरान अश्विन ने 400 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER