IND vs NZ Live / दूसरे दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 216/5, भारत के खिलाफ 51 रन की बढ़त, इशांत शर्मा को 3 विकेट

Dainik Bhaskar : Feb 22, 2020, 07:37 AM
खेल डेस्क | न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं। मैच के दूसरे दिन शनिवार को ही भारतीय टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस लिहाज से कीवी टीम ने वेलिंगटन टेस्ट में भारत पर 51 रन की बढ़त बना ली है। बीजे वाटलिंग 14 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 4 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 89, रॉस टेलर ने 44 और टॉम ब्लेंडल ने 30 रन की पारी खेली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी को 1 सफलता मिली।

मैच में इशांत ने ही भारतीय टीम को शुरुआती 3 सफलता दिलाईं। उन्होंने पहले टॉम लाथम (11 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। फिर ब्लेंडल को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद टेलर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को 17 रन पर आउट किया। स्लिप में उनका कैच विराट कोहली ने लिया। कप्तान केन विलियम्सन 89 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद शमी की गेंद पर उनका कैच रविंद्र जडेजा ने लिया। उन्होंने रॉस टेलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की थी।

टेलर 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी खिलाड़ी

अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रॉस टेलर का मैदान पर दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। वे 100 टेस्ट खेलने वाले चौथे कीवी खिलाड़ी हैं। इनसे पहले अपने 100वें मैच में स्टीफन फ्लेमिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका खिलाफ सेंचुरियन में 0 और 4 रन बनाए थे। डेनियल विटोरी ने 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 41 रन बनाए थे। वहीं, ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंगटन में ही 0 और 10 रन की पारी खेली थी।

भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए

भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 46, मयंक अग्रवाल 34, मोहम्मद शमी 21 और ऋषभ पंत 19 रन ही बना सके। वहीं, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और अपना पहला मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने 4-4 विकेट हासिल किए। रहाणे ने अपनी 138 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। शमी ने इशांत के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की थी।

दूसरे दिन भारत के 5 विकेट गिरे

मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया। पंत 19 रन बनाकर 58वें ओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन को टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया। अजिंक्य रहाणे 62वें ओवर में 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर लाथम को कैच थमा दिया। इशांत 5 रन बनाकर जैमिसन का शिकार बने। शमी 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें साउदी ने आउट किया।

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले दिन बारिश से बाधित मैच में 55 ओवर का खेल ही हो सका था। मयंक अग्रवाल 34, पृथ्वी शॉ 16, चेतेश्वर पुजारा 11, विराट कोहली 2 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर आउट हुए थे।

दोनों टीमें:

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।

टेलर का 100वां टेस्ट

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का यह 100वां टेस्ट है। वे तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं।

कोहली की कप्तानी में पहले फील्डिंग करते हुए नहीं जीते

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेश में पहले फील्डिंग करते हुए एक भी मैच नहीं जीता है। 11 में से 8 मैच गंवाए हैं, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। दूसरी ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 में से 13 मुकाबले जीते। 1 हारे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER