INDW vs SLW / दूसरे टी20 में जीत के साथ ही टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, दाम्बुला में 5 विकेट से हासिल की जीत

Zoom News : Jun 25, 2022, 10:15 PM
India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अब 27 जून को खेला जाएगा. श्रीलंका ने दूसरे टी20 में भारत को 126 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में वुमेन्स टीम इंडिया ने 19.1 ओवरों में जीत हासिल कर ली. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 31 रन बनाए. वहीं स्मृति मंधाना ने 39 रनों का योगदान दिया. दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 2 विकेट झटके.

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए ओपनर खिलाड़ी विश्मी गुनारत्ने ने 45 रनों की पारी खेली. जबकि अट्टापट्टू ने 43 रनों का अहम योगदान दिया. इसके अलावा कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. इस दौरान भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन दिए. जबकि राधा यादव, पूजा, हरमनप्रीत और रेणुका ने एक-एक विकेट लिया.

टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने आई. इस दौरान स्मृति ने 34 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 39 रन बनाए. जबकि शेफाली ने 10 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए. मेघना ने 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाए. हरमनप्रीत 31 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने 32 गेंदों का सामने करते हुए 2 चौके लगाए. यस्टीका भाटिया ने 13 रनों का योगदान दिया. इस तरह भारत ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट से जीत हासिल की.

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीत लिए हैं. भारत ने पहला मैच 34 रनों से जीता. यह मैच 23 जून को खेला गया था. जबकि टीम इंडिया ने दूसरा मैच 5 विकेट से जीता. अब तीसरा मैच 27 जून को खेला जाएगा.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER