नई दिल्ली / भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत कल चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष पद संभालेंगे

AajTak : Sep 26, 2019, 08:06 PM
नई दिल्ली. भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत कल चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पद संभालेंगे. यह आखिरी बार है कि हैंडओवर समारोह हो रहा है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के स्थापना की घोषणा की थी.

बिपिन रावत वायु सेना अध्यक्ष बीएस धनोआ की जगह लेंगे.

इससे पहले वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ को मई, 2019 में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. उन्होंने नौसेना प्रमुख सुनील लांबा के सेनानिवृत होने के बद यह जिम्मेदारी संभाली थी.

बता दें कि चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और वरिष्ठतम सदस्य को इसका चेयरमेन नियुक्त किया जाता है.

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमेन के पास तीन सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने और देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामान्य रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी होती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER