देहरादून / आईएमए से पास आउट होकर 382 कैडेट बने भारतीय सेना के अफसर

Live Hindustan : Jun 08, 2019, 01:54 PM
उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) और बिहार के ओटीए गया में पासिंग आउट परेड खत्म हो गई है। देश को आज 382 सेना अधिकारी मिलें और मित्र देशों 77 अधिकारी भी पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस परेड में  उत्तराखंड से 33 कैडेट पास आउट हुए। पीओपी में सबसे ज्यादा 72 कैडेट उत्तर प्रदेश के हैं। जबकि 46 कैडेट के साथ बिहार दूसरे नंबर पर है। पंजाब के 33 कैडेट के साथ उत्तराखंड इस बार संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर रहेगा।

- पासिंग आउट परेड के बाद कैडेट ने कुछ इस अंदाज में भी जाहिर की खुशी

- पासिंग आउट परेड के बाद जश्न मानते कैडेट 

-  देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड शुरू

- देश को मिलेंगे 382 सेना अधिकारी और मित्र देशों 77 अधिकारी भी होंगे पास आउट

-  गया में परेड की सलामी लेते पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ ले.जनरल मनोज मुकुंद नरावने

- ओटीए गया में 15 वीं पासिंग आउट परेड शुरू। यहां ट्रेनिग कर 84 कैडेट्स आज बनेंगे अफसर। पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ ले.जनरल मनोज मुकुंद नारावने हैं मुख्य अधिकारी। परेड का करेंगे निरीक्षण।

- पासिंग आउट परेड (पीओपी) में इस बार 459 कैडेट कदमताल करते नजर आएंगे। इनमें 382 भारतीय और 77 विदेश कैडेट शामिल होंगे।

- हरियाणा के 40 कैडेट पीओपी का हिस्सा होंगे। जबकि त्रिपुरा, पुडुचेरी, मिजोरम, मेद्यालय, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार का कोई कैडेट नहीं है।

- बीते दिसंबर में हुई पीओपी में 347 कैडेट पास आउट हुए थे। इस लिहाज से इस बार संख्या थोड़ी ज्यादा है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों के मुकाबले यह संख्या लगातार गिर रही है। परेड की सलामी दक्षिण-पश्चिम कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन लेंगे। चेरिश गढ़वाल राइफल्स यूनिट से हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER