स्पोर्ट्स / कप्तान कोहली से ज्यादा वेतन पाएंगे कोच शास्त्री

Zoom News : Sep 09, 2019, 04:29 PM
अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री का वेतन करीब बीस प्रतिशत बढ़ जाएगा। कोच को करीब दस करोड़ रुपए वेतन के रूप में सालाना मिलेंगे। टीम के कप्तान विराट कोहली इसके बाद रवि शास्त्री से एक चौथाई कम वेतन पाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के अनुसार, मुख्य कोच के सीटीसी में 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी। जिससे उनका सालाना पैकेज साढ़े नौ से 10 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इससे पहले तक उन्हें सालाना लगभग 8 करोड़ रुपये मिलते थे। पिछले महीने ही शास्त्री को एक बार फिर से टीम इंडिया का कोच चुना गया था। भारत में 2021 में होने वाले टी—20 कप को लेकर शास्त्री पर उम्मीदें कायम है। अभी भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ी हैं और उनको करीब साढ़े सात करोड़ रुपए सालाना वेतन मिलता है। बताया जा रहा है कि टीम के सपोर्टिंग कोच स्टाफ के वेतन में भी बढ़ोतरी होगी। गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए सालाना मिलने की उम्मीद है। बल्लेबाजी कोच के तौर पर आए विक्रम राठौड़ को करीब ढाई करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER