Indian Railways / कल से दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Zoom News : Feb 21, 2021, 12:48 PM
Indian Railways: कोरोना वायरस की वजह से धीमी पड़ी रेल सेवा अब धीरे-धीरे पटरी पर अपनी गति में लौट रही है। दिल्ली-एनसीआर में सफर करने वाले रेल यात्रियों को सोमवार से बड़ी राहत मिलने जा रही है, क्योंकि 22 फरवरी से रेलवे लोकल ट्रेन चलाएगा। करीब 11 महीने बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार से लोकल ट्रेन सेवा बहाल होने जा रही है, हालांकि लोगों को कीमत एक्सप्रेस की ही चुकानी पड़ेगी। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण 24 मार्च 2020 से ही ट्रेनों का संचालन ठप था। हालांकि, बाद में सिलसिलेवार तरीके से देशभर में ट्रेनों की सेवा बहाल की जा रही है।

दिल्ली लोकल ट्रेनों के साथ-साथ और पड़ोसी राज्यों की ट्रेनें भी फिर से शुरू होंगी, जिनमें दिल्ली से गाजियाबाद, दिल्ली से पलवल, दिल्ली से पानीपत तक की ट्रेनें शामिल हैं। दिल्ली में लोकल ट्रेनों के संचालन से यूपी, हरियाणा के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा। बता दें कि मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं को 1 फरवरी से फिर से शुरू किया गया था। 

सोमवार से दिल्ली-एनसीआर में चलने वालीं लोकल ट्रेनों 14 पैसेंजर ट्रेनें, पांच ईएमयू (इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट), दस एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) और छह डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) शामिल हैं। इन ट्रेनों को 'एक्सप्रेस' का दर्जा दिया गया है, क्योंकि वे कोरोना वायरस महामारी के बीच चलेंगी। इसका मतलब है कि यात्री अनारक्षित टिकट के साथ ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे लेकिन उन्हें एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत चुकानी होगी। 

इतना ही नहीं, ट्रेनों के परिचालन के दौरान यात्रियों को कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा जैसे कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करना। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि वे कोरोना दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए परिचालन फिर से शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। 

1. बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075)

2. पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076)

3. शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016)

4. गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031)

5. पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053)

6. हज़रत निज़ामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461)

7. कुरुक्षेत्र-हज़रत निज़ामुद्दीन मेमू (64462)

8. पुरानी दिल्ली-सहारनपुर मेमू (64557)

9. सहारनपुर-पुरानी दिल्ली मेमू (64558)

10. पुरानी दिल्ली-सहारनपुर DMU (74021)

11. सहारनपुर-पुरानी दिल्ली DMU (74024)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER