देश / 7 मई से नहीं चलेंगी 16 स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Zoom News : May 06, 2021, 12:32 PM
Indian Railways: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके जरूरी खबर है। Eastern Railway ने 16 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 7 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें बिहार, बंगाल और झारखंड के लिए हैं। 

16 स्पेशल ट्रेनें रद्द की गईं

रेलवे ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की संख्या में कमी के कारण ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट शेयर करके ये बताया है कि 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है। 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा। 

ये रही 16 ट्रेनों की पूरी लिस्ट जो पूर्वी रेलवे ने रद्द की हैं। आप भी नजर डालिए

हालांकि यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे की ओर से 21 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को और बढ़ाया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों के विस्तारित फेरों की बुकिंग 6, 7 और 8 मई, 2021 से आरक्षण केन्‍द्रों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER