कोरोना वायरस / देश के दैनिक कोविड-19 मामलों व मौतों में कमी, 24 घंटों में 1 लाख केस व 2,427 मौतें दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,00,636 नए मामले सामने आए और 2,427 मौतें दर्ज हुईं। एक दिन पहले देश में 1.14 लाख नए केस और 2,677 मौतें दर्ज हुई थीं। इसके साथ, भारत में कोविड-19 के अब तक कुल 2,89,09,975 केस मिल चुके हैं जबकि 3,49,186 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

Vikrant Shekhawat : Jun 07, 2021, 10:16 AM
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 636 नए मरीज सामने आए हैं जबकि इस दौरान 1 लाख 74 हजार 399 कोरोना मरीज इस बीमारी से उभरने में सफल रहे हैं। दुख की बात ये है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 2427 लोगों की मौत हो गई है।

 स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद, देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 89 लाख 9 हजार 975 हो गए हैं। इन मामलों में से 2 करोड़ 71 लाख 59 हजार 180 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 3 लाख 49 हजार 186 मरीजों की कोविड से जान जा चुकी है। देश में इस वक्त कोरोना के 14 लाख 1 हजार 609 एक्टिव मामले हैं।