Dainik Bhaskar : Apr 06, 2020, 07:57 PM
Coronavirus in India: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 704 नए मामले सामने आए और 28 मौतें हुईं। यह संक्रमण में अब तक की सबसे तेज बढ़त है। देश में अब तक कुल 4 हजार 281 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 318 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। बीमारी से 111 लोगों की मौत हुई है। 3 हजार 851 संक्रमितों का इलाज जारी है। वहीं, covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक 4 हजार 565 मामले सामने आ चुके हैं। 125 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 340 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।इधर, गुजरात के जामनगर जिले में 14 महीने के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बच्चे की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि बच्चे में संक्रमण किस तरह फैला। रविवार को संक्रमित पाए गए बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसके माता-पिता मजदूर हैं और दरेद गांव के रहने वाले हैं। यह मामला सामने आने के बाद उसके गांव को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है।दिल्ली में शुक्रवार से बड़े पैमाने पर टेस्टिंग होगी: केजरीवालदिल्ली सरकार के 2 हजार बिस्तरों वाले लोकनायक हॉस्पिटल और 450 बिस्तरों वाले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब कोरोनावायरस के मरीजों का ही हलाज किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा- मरकज की वजह से केस तेजी से बढ़े। हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है और अब तेजी से टेस्ट हो रहे हैं। 25 मार्च के आसपास सवा सौ टेस्ट हो रहे थे। एक अप्रैल के बाद 500 और अब हजार के आसपास रोज हम टेस्ट कर रहे हैं। साउथ कोरिया ने भी ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की थी। हम भी ऐसा ही करेंगे। हमने एक लाख टेस्टिंग किट्स के ऑर्डर दे दिए हैं। शुक्रवार के बाद हम बड़े लेवल पर टेस्टिंग कर सकते हैं। हम किसी को भूखा नहीं रहने देंगे। कई गरीब लोग ऐसे हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी कल से राशन दिया जाएगा।आईसीएमआर को 2 दिन में 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिलेंगीकोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को 8 अप्रैल तक विदेश से 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल जाएंगी। इनसे उन क्षेत्रों में कोरोना जांच में मदद मिलेगी, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उम्मीद है कि पहले फेज में 5 लाख किट आएंगी। इस किट के जरिए खून की एक बूंद से 5 से 10 मिनट के अंदर कोराना टेस्ट किया जा सकता है।स्वास्थ्य विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस: 76% पुरुष मरीज, 24% महिलाएं
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार 67 हो गई है। इनमें से 1 हजार 445 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।
- कुल मरीजों में 76% मरीज पुरुष और 24% महिलाएं हैं। 47% मरीज 40 साल से कम उम्र के, 34% मरीज 40 से 60 साल के बीच के हैं। 19% मरीज 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं।
- मंत्रालय ने कहा कि युवाओं को भी सचेत रहने की जरूरत है। वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- खाद्य निगम ने 13 राज्यों में 1.3 लाख मीट्रिक टन गेंहू और 8 राज्यों में 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति की है।
- पिछले 13 दिन में रेलवे ने 1340 वैगन शक्कर, 958 वैगन नमक और 316 टैंक खाने के तेल की आपूर्ति की है।
- सभी जिलों में कोविड की रोकथाम के लिए काम किया जा रहा है। सभी डीएम, एसपी और अधिकारियों से केंद्रीय सचिव ने बात की है।
- मेडिकल ऑक्सीजन काफी जरूरी है। इसके उत्पादन और आपूर्ति के लिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है।
- प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा- 10 फैसले और 10 प्राथमिकताओं की लिस्ट बनाएं
- भारतीय वायुसेना का जो सार्जेंट मध्य मार्च में निजामुद्दीन इलाके में गया था, उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसे और उसके संपर्क में आए 2 अन्य जवानों को भी क्वारैंटाइन किया गया है।
- हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मार्दी ने कहा है कि अगर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के ऊपर थूकता है तो आरोपी पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया जाएगा।
- अमेरिका में बाघ में कोराना संक्रमण मिलने के बाद भारत में सभी चिड़ियाघरों को हाईअलर्ट किया गया है। साथ ही सलाह दी गई है कि सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे और सातों दिन जानवरों के व्यवहार पर नजर रखी जाए।
- यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के चांसलर को पत्र लिखकर हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि कोरोना आपदा की वजह से छात्रों के दिमागी स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर और उनकी मानसिक चिंताओं का समाधान किया जाए।
- मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग ने कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 52 करोड़ रुपए की मदद देने की घोषणा की है।