IPL 2020 / एबीडी को नंबर-6 पर बल्लेबाजी पर उतारने से मचा बवाल, आरसीबी टीम मैनेजमेंट पर उठे सवाल

Zoom News : Oct 16, 2020, 10:19 AM
IPL 2020: कल रात RCB बनाम KXIP के बीच एक और रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच में आरसीबी ने एबी डीविलियर्स को बल्लेबाजी के लिए नंबर-6 पर भेजा, जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा ने मिलकर जमकर इस फैसले की आलोचना की। दोनों ने कहा कि आरसीबी का यह फैसला समझ से परे था।

क्रिकबज पर सहवाग ने कहा, 'जैसे टेस्ट क्रिकेट में नाइटवॉचमैन को भेजते हैं, वैसे ही आरसीबी ने इस मैच में एबीडी से पहले नाइटवॉचमैन के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को भेजा। लेग स्पिनर के खिलाफ एबीडी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है शायद यही देखते हुए उन्हें नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन टी20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में बहुत फर्क है और आंकड़े मैच एनालिस्ट के लिए होते हैं, टीम के लिए नहीं। लगता है विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच की प्रैक्टिस कर रहे थे और इसलिए एबीडी को नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा।'

वहीं जडेजा ने भी इस फैसले के लिए विराट और आरसीबी टीम मैनेजमेंट को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, 'एक फैन के तौर पर भी मैं बहुत निराश हूं, आप क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं, ऐसे में यह फैसला समझ से परे है।' ये दोनों ने मिलकर विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर जमकर बरसे। वहीं मैच के बाद विराट ने कहा कि एबीडी को नंबर-6 पर इसलिए भेजा गया था, जिससे राइट हैंड और लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के बीच बैलेंस बना रहे। विराट ने खुद भी कहा कि इस तरह के फैसले कभी-कभी काम नहीं करते हैं। एबीडी महज 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 13 और शिवम 23 रन बनाकर आउट हुए।

सहवाग और जडेजा ने प्रिडिक्ट किया था कि आरसीबी 200+ स्कोर बनाएगी। दोनों ने कहा कि टीम को जिस तरह की शुरुआत मिली थी, उसे देखते हुए यह स्कोर बनाना चाहिए था। आरसीबी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट आरसीबी की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे और 48 रन बनाकर आउट हुए। जबकि केएल राहुल ने नॉटआउट 61 और क्रिस गेल ने 53 रनों की पारी खेली

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER