IPL 2022 / आईपीएल का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, कोलकाता को मिली 2 नॉकआउट मैच की मेजबानी

Zoom News : May 03, 2022, 09:27 PM
नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से आखिरकार आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के 4 मुकाबलों की तारीख और वेन्यू की घोषणा कर दी गई। टी20 लीग के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला (IPL 2022 Final) 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालिफायर-2 का मैच भी 27 मई को अहमदाबाद में ही होगा। वहीं एलिमिनेटर और क्वालिफायर-1 के मुकाबले 24 और 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होंगे। टी20 लीग के मौजूदा सीजन की बात की जाए, तो 10 टीमें उतर रही हैं। कोरोना के कारण लीग के राउंड के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र के 4 वेन्यू पर आयोजित किए जा रहे हैं।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आईपीएल के प्लेऑफ के मैच के बारे में जानकारी दी। इस बीच बोर्ड क्लोजिंग सेरेमनी की तैयारी में भी जुटा हुआ है। इसका आयोजन भी अहमदाबाद में होगा। जय शाह ने महिला टी20 चैलेंज को लेकर भी बड़ी घोषणा की। पिछले सीजन में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था।

पुणे में खेले जाएंगे मुकाबले

महिला टी20 चैलेंज के मुकाबले 23 से 28 मई तक पुणे में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट का चौथा सीजन है। 3 टीमें इसमें उतरती हैं और कुल 4 मुकाबले जाते हैं। लीग राउंड के मैच 23 मई, 24 और 25 मई को होंगे। वहीं फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। अंतिम बार टूर्नामेंट के मुकाबले 2020 में हुए थे। ट्रेलब्लेजर्स की टीम पहली बार चैंपियन बनी थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER